MS Word में Review Tab क्या है और इसका उपयोग.
हॆल्लॊ दोस्तो कैसे हो आप सभी आशा है कि आप सभी स्वस्थ होगे तो आगे बढते है मै आपका दोस्त विजय...... आज आप लोगो के लिये लेकर आया हु Ms Word में “Rewiew Tab ” क्या है और इसका उपयोग कैसे करे. Review Tab in MS Word in Hindi Ms Word में Review Tab एक बेहद ही उपयोगी टैब है। टैब के भीतर मौजूद कमांड्स का उपयोग करके यूजर अपने वर्ड डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग और ग्रामर सम्बंधित गलतियां चेक कर सकते है , डॉक्यूमेंट में किये गए बदलावों का ट्रैक रख सकते है , डॉक्यूमेंट को अलग भाषा मे ट्रांसलेट कर सकते है , कमेंट जोड़ सकते है , इत्यादि। नीचे पोस्ट में आप Review Tab में दी गयी सभी कमांड्स और उनके उपयोग के बारे में जानेगें। MS Word में Review Tab का Use क्या होता है ? Review Tab में कुछ महत्वपूर्ण कमांड दी गयी है जिनका उपयोग आप अपने डॉक्यूमेंट को संसोधित करने के लिये कर सकते है। जब आप माउस से Review Tab पर क्लिक करेंगे तो इसके अंदर आपको कुल दस ग्रुप दिखाई देंगे। प्रत्येक ग्रुप में कुछ कमांड होगी जिनके उपयोग के बारे में नीचे बताया गया है। Proofing ...