MS Excel Formulas Tab in Hindi – MS Excel Formulas Tab की हिंदी में जानकारी
तो चलो दोस्तो आगे हम MS EXCEL के FORMULA TAB के बारे मॆ जानकरी प्राप्त करेगे मै आपका दोस्त विजय ..... आपके लिये लेकर आया हु MS EXCEL के FORMULA TAB के बारे मॆ कुच रोचक जानकरी चलो शुरु करते है MS Excel Formulas Tab in Hindi – MS Excel Formulas Tab की हिंदी में जानकारी इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Formulas Tab के बारे में बताएंगे. Formulas Tab का उपयोग Functions Insert करने , Name Define करने और Formulas को Review करने के लिए होता हैं. आप MS Excel की Formulas Tab को Keyboard से Alt+M दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. Formulas Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के...