MS Excel Data Tab की हिंदी में जानकारी
तो चलो दोस्तो आगे हम MS EXCEL के होम टेब के बारे मॆ जानकरी प्राप्त करेगे मै आपका दोस्त विजय ..... आपके लिये लेकर आया हु MS EXCEL के Data Tab के बारे मॆ कुच रोचक जानकरी चलो शुरु करते है MS Excel Data Tab in Hindi – MS Excel Data Tab की हिंदी में जानकारी इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Data Tab के बारे में बताएंगे. Excel की Data Tab का मुख्य उपयोग Data को Manage करने के लिए किया जाता हैं. आप MS Excel की Data Tab Keyboard से Alt+A दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. Data Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बत...