MS Excel Page Layout Tab in Hindi
तो चलो दोस्तो आगे हम MS EXCEL के PAGE LAYOT TAB के बारे मॆ जानकरी प्राप्त करेगे मै आपका दोस्त विजय ..... आपके लिये लेकर आया हु MS EXCEL के INSERT TAB के बारे मॆ कुच रोचक जानकरी
चलो शुरु करते है
MS Excel Page Layout Tab in Hindi – MS
Excel Page Layout Tab.
इस Tutorial में हम आपको MS
Excel की Page Layout Tab के बारे में बताएंगे. MS Excel की Page Layout Tab को Keybord से Alt+P दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है.
Page Layout Tab को कई Group में
बांटा गया है. प्रत्येक Group में
एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands
को माऊस के द्वारा दबाकर
इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Page Layout Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands
का क्या कार्य है?
Page Layout
Tab के Groups के नाम और उनके कार्य
Page Layout Tab में कुल 5 Group होते
है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Themes, Page
Setup, Scale to Fit, Sheet Options और Arrange है. अब आप Page
Layout Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब
प्रत्येक Group के
कार्य को जानते है.
Themes
Themes Group में Themes को
Excel Sheets पर Apply किया
जाता है. Excel में
पहले से ही कई Theme होती
है. प्रत्येक Theme में
Font, Font Style अलग-अलग तरह से Set होती है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Themes का चुनाव कर सकते है. आप चाहे तो उस Theme को अपनी जरूरत के हिसाब से Modify भी कर सकते है. या आप अपने लिए एक नई Theme भी बना सकते है.
Page Setup
Page Setup Group में Excel Document का Page Margins, Orientation, Size की Settings से संबंधित Commands
होती है. इनके अलावा Print
Area, और Page
Breaks की Settings
इस Group में उपलब्ध Commands
के द्वारा की जाती है. Sheet
Background भी यही
से Change किया
जाता है.
Scale to Fit
इस Group में उपलब्ध Commands
के द्वारा Excel
Sheets को Print करने से संबंधित Settings
की जाती है. आप अपने हिसाब से Sheet की Width और Height Set
कर सकते है. आप जितने Area को Print करना चाहते है. उस हिसाब से Sheet की Settings कर सकते है. आप इसे Automatic
भी Set कर सकते है.
Sheet Options
Sheet Options Group में दो कमांड होती है. पहली कमांड Gridlines का इस्तेमाल Sheet में Gridlines को दिखाने या नही दिखाने के लिए किया
जाता है. आप Gridlines को Print भी
कर सकते है. अरुअ Print नही
भी कर सकते है. दूसरी कमांड Headings का उपयोग Sheet
Headings को Show/Hide
करने के लिए किया जाता है. और
इन्हें Print करने
से संबंधित Settings भी आप कर सकते है.
Arrange
Arrange Group का इस्तेमाल Excel Sheets में Insert Graphics को Arrange करने में किया जाता है. आप इस Group में मौजूद Commands
के द्वारा Picture
की Position,
उसका Alignment,
Grouping आदि की Settings
कर सकते है.
अगर आपकों यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तो कें साथ शेयर जरूर करें ताकी वो भी कुछ अच्छा सिख सके और इसकी जानकारी प्राप्त कर सके
धन्यवाद
Importance Artical But Artical is Simple Change this Platform
ReplyDeletesuggestion देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Deletenext आर्टिकल मे जरूर सुधार करेंगे।
You are right
ReplyDeleteImportant Detail
ReplyDelete